Breaking थाना बालोद का वर्ष 2008 का लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

0
679
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

बालोद – दिनांक 13.12.2008 को घटनास्थल झलमला से घोटिया जाने वाले मार्ग में ग्राम तालगांव के पास प्रार्थी रामकुमार यादव पिता रामस्वरूप यादव ग्राम भर्रीटोला थाना डौंडी जिला बालोद की मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 07 एलसी- 2623 कीमती 15,000/-रू. को आरोपी (01) दिलीप साहू पिता किशन लाल साहू, साकिन आसरा थाना डोंगरगांव (02) कमलेश चन्द्रवंशी पिता तीरथ राम चन्द्रवशी, साकिन आसरा थाना डोंगरगांव एवं (03) हेमन्त साहू पिता मदन साहू, साकिन बेलर थाना-सिहावा, जिला-धमतरी के द्वारा रास्ता रोककर चाकू दिखाकर मोटर सायकल को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर से थाना बालोद में अपराध क्रमांक 289/2008 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना बालोद द्वारा दिनांक 15.01.2009 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेजा गया था।

आरोपी कमलेश चन्द्रवंशी पिता तीरथ राम चन्द्रवशी, साकिन आसरा थाना डोंगरगांव जो बालोद न्यायालय में पेशी ले जाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था और अपने मूल ग्राम आसरा थाना डोंगरगांव में न जाकर लगभग 11 वर्षो से फरारी के दौरान जगह बदल-बदलकर एवं छिप-छिपकर निवास करता था। जिसकी तलाश बालोद पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा था। मामलों के आरोपियों की तलाश के लिए बालोद पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। उपरोक्त प्रकरण के फरार आरोपी कमलेश चन्द्रवंशी के महाराष्ट्र में रहने की पुख्ता सूचना होने पर संयुक्त पुलिस टीम बालोद (उनि. शिशिर पाण्डेय, सउनि. लेखराम साहू, आरक्षक योगेश सिन्हा, संदीप यादव एवं आरक्षक विवेक साही) द्वारा ग्राम यारंडी, थाना नवेगांव, जिला-गोंदिया (महाराष्ट्र) में जाकर आरोपी को घेराबंदी कर अथक प्रयास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी उक्त स्थान में अपनी पहचान छुपाकर एगरोल बेचने का धंधा करता था। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस की संयुक्त टीम के उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, सउनि. लेखराम साहू, आरक्षक संदीप यादव, विवेक साही एवं योगेश सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png