तेज बारिश में भी देश भक्ति का जज़्बा लिए तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोग

0
163


किरंदुल (प्रातः इंडिया) स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा द्वारा 15 अगस्त को भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। एमएमडब्ल्यूयू के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं समरसता की भावनाओं को आम जनमानस तक व्यापक रूप से प्रसारित करने के पावन उद्देश्य से यह तिरंगा यात्रा निकाली गई थी

जिसमें मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित किरंदुल के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रतिनिधित्व किया गया। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार एवं उप महाप्रबंधक कार्मिक बी के माधव द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ के पश्चात श्रमिक सदन से निकली हुई यह भव्य तिरंगा यात्रा तिरंगा यात्रा बस स्टैंड स्टील ब्रिज, बंगाली कैंप, 4 नंबर, पेट्रोल पंप, रेलवे कालोनी, नगर पालिका कार्यालय, रेलवे गेस्ट हाउस, प्रकाश विद्यालय ग्राउंड के सामने, ट्रिपल स्टोरी, टाइप 3 सब स्टेशन, गांधीनगर , पटेल नगर, नेहरू नगर, संत गुरु घासीदास चौक, सुपर बाजार, डीएवी स्कूल, पुराना डबल स्टोरी कालोनी के अंदर से ब्रिज पार करते हुए गैस गोदाम, केंद्रीय विद्यालय चौक, सीएसएफ चेक पोस्ट, चिड़ियाघर पार्क, अंबेडकर पार्क, डबल स्टोरी टाइप 3 एवं टाइप 4, अंबेडकर भवन होते हुए बस स्टैंड में समापन किया गया। इस भव्य तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, संगठन सचिव राकेश लाल, शैलेश रथ, नथेला राम नेताम, त्रिलोक बांधे, वेणुधर, जी रवि, शादाब जिलान, तरुण साहू, देवनारायण, टीकम साहू, सैयद जिया उल हसन, श्रीनिवास, दिलीप सिंह, अरुण नेताम दिलीप राणा, दिनेश साहू, बीएल तारम,पी एल साहू, पुष्पलता साहू, सुधा, सुजाता, आसमां, मल्लिका, नूरी सहित बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्यगण, नगरवासी, मातृशक्तियाँ उपस्थित थे।