सीटू प्रतिनिधि मंडल ने की सीएम से मुलाकात टाउनशिप में बिजली हाफ एवं नगर विकास की रखी मांग

0
276



आज दिनांक 19 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के राजहरा प्रवास के दौरान भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अध्यक्ष प्रकाश सिंह क्षत्रिय, एवं कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर नगर विकास से संबंधित कई मांगे रखीं एवं चर्चा की।

सीटू यूनियन ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ योजना का लाभ राजहरा टाउनशिप में निवासरत लोगों को नहीं मिल रहा है। इसलिए टाउनशिप के निवासियों को भी बिजली बिल हाफ का लाभ दिया जाना चाहिए, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने भिलाई प्रबंधन से चर्चा कर मांग पूरा करने का आश्वासन दिया । इसके अलावा यूनियन ने कहा कि राजहरा शहर में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं जैसे चिकित्सा एवं शिक्षा के अभाव में यहां की जनता बड़े शहरों की ओर पलायन कर रही है, जिसके कारण क्षेत्र की आबादी लगातार कम हो रही है ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

शहर को उजड़ने से बचाने के लिए दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय खोला जाए। क्षेत्र की बेरोजगारी कम करने के लिए उद्योगों की स्थापना की योजना बनाई जाए। शहर को दुर्घटनाओं से को बचाने के लिए बाईपास रोड का निर्माण किया जाए। बालोद -दल्ली राजहरा संयुक्त जिला घोषित कर कुछ जिला कार्यालयों को दल्ली राजहरा में खोला जाए । इन सभी विषयों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुना एवं कहा कि संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकारात्मक निर्णय किया जाएगा । सीटू की मुख्यमंत्री से मुलाकात बेहद सकारात्मक एवं उत्साहवर्धक रही । यूनियन ने दल्ली राजहरा में उनके प्रथम आगमन पर उनका स्वागत और अभिनंदन भी किया तथा कहा कि आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी दल्ली राजहरा शहर के विकास के लिए जरूरी एवं आवश्यक कदम जरूर उठाएंगे ।