- संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया डेढ़ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन
जगदलपुर. नक्सली गतिविधियों के मामले में अति संवेदनशील माने जाने वाले वनांचल में भी अब विकास की किरण पहुंचने लगी है. जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दरभा क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतों में डेढ़ करोड़ रुपयों से भी अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया.
जैन ने सेड़वा, कोयनार, चिंगपाल, टोपर, मावलीपदर 1, मावलीपदर 2 एवं केशापुर में माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य, सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण,सीसी सड़क निर्माण, एवं राशन दुकान सह गोदाम आदि के 1 करोड़ 64 लाख 60 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. ग्राम पंचायत सेड़वा में जलनी माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए, राशन दुकान सह गोदाम निर्माण लागत 10 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कोयनार में सीसी सड़क निर्माण मुख्य मार्ग से पंचायत भवन तक 300 मीटर लागत 10 लाख रुपए, सामुदायिक भवन निर्माण 10 लाख रुपए, परदेशिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार लागत 5 लाख रुपए, हिंगलाज माता गुड़ी जीर्णोद्धार 3 लाख रुपए, ग्राम पंचायत चिंगपाल के गारंगगुडी पारा में हिंगलाज माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए, ग्राम पंचायत टोपर के बोटीपारा में सीसी सड़क निर्माण प्राथमिक शाला से सोनसिंग घर तक 300 मीटर 12.76 लाख रुपए, ग्राम पंचायत मावलीपदर – 1 में सीसी सड़क सह नाली निर्माण मैदान से दंतेश्वरी मावली बूढ़ा भैरव मंदिर तक 69.04 लाख, सीसी पुलिया निर्माण राजेश घर के सामने नाकापारा 1.50 मीटर स्पान 2.40 लाख रुपए, राशन दुकान सह गोदाम निर्माण लागत 10 लाख रुपए, मुण्डापारा मार्ग
में रूपधर घर के सामने 1.50 मीटर पुलिया निर्माण कार्य लागत 2.40 लाख रुपए, सांस्कृतिक भवन निर्माण लागत 3 लाख रुपए, मावलीपदर 2 में देवगुडी निर्माण लागत 3 लाख रुपए, ग्राम पंचायत केशापुर में हिंगलाज माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 5 लाख रुपए एवं हिंगलाज माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य 3 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं जिला खनिज न्यास निधि से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक देव गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में दरभा क्षेत्र का विकास रुक गया था. अब हमारी संवेदनशील सरकार समग्र विकास की अवधारणा के तहत संवेदनशील वनांचल दरभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में भी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रही है. इस दौरान जैन के साथ जनपद सदस्य द्वय तुलाराम कश्यप व दीनमनी बेसरा, मोहन नाग, जयदेव नाग, पूर्व जनपद अध्यक्ष साहदेई नाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, पार्षद सूर्या पाणी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री रामशंकर पिल्ले, सोनारू नाग, मानसिंह ठाकुर, बोनोराम,कमलसाय कश्यप, गागरू राम, नीलू राम, सहादेई नाग, सरपंच सेड़वा हरचंद कश्यप, उप सरपंच मनुराम कश्यप, चिंगपाल सरपंच ललिता कश्यप, उप सरपंच जगरनाथ नाग, टोपर सरपंच समदुराम बघेल, उप सरपंच रामबती नाग, सरपंच मावलीपदर -1 सविता बघेल, सरपंच मावलीपदर – 2 कुमारी बाई, सरपंच कोयनार लैखन बघेल, उप सरपंच विरेश बघेल समेत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधितथा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.