▪️हमर बेटी हमर मान एवं साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरुर के छात्र-छात्राओं को थाना गुरुर पुलिस द्वारा दी गई महत्त्वपूर्ण जानकारी।
▪️अभिव्यक्ति एप इंस्टालेशन शिकायत दर्ज करने यूजर गाइडेंस की जानकारी साझा की गई।
▪️ मोबाइल मोह, बच्चों को मोबाइल एडिक्शन📱(लत) से दूर रहने, व साइकोलॉजिकल तौर पर होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।
▪️महिला एवं बाल अपराध संरक्षण अधिकार अधिनियम, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के संबंध में जानकारी साझा की गई।
▪️ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 व वेबसाइट http://www.cybercrime.gov.in
पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने दी गई जानकारी।
आज दिनांक 15.10.2022 को पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, डीएसपी श्री राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में निरीक्षक भानु प्रताप साव थाना प्रभारी गुरूर नेतृत्व में गुरूर थाना टीम द्वारा शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरुर के छात्र-छात्राओं को हमर बेटी-हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान से खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ पुलिस की सतत मौजूदगी भी देखी जा रही है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
जिले की पुलिस के द्वारा हमर बेटी-हमर मान के तहत महिलाओं को गुड टच-बैड टच और महिला संबंधी अपराध के संबंध में उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वहीं अभिव्यक्ति ऐप के प्रचार-प्रसार एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर इन दोनों अभियानों से संबंधित सेल्फी जोन बनाया गया है जिसके प्रति महिलाओं में खासा उत्साह है। साइबर क्राईम के तहत ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑन-लाइन, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। मोबाइल मोह बच्चों को मोबाइल एडिक्शन📱(लत) ऑनलाइन गेम, सोशल एप्स का अत्यधिक उपयोग करने से जो साइकोलॉजिकल तौर पर दुष्प्रभाव होते हैं जिनके कारण बच्चों की जान तक चली जाती है
ऐसे मोबाइल मोह से दूर रहने अपील कर जानकारी दी गई। व बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) मानव/बाल तस्करी 2012 के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी साझा कर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक भानुप्रताप साव म. प्र.आर. नर्मदा कोठारी, म.आर. महेश्वरी उइके, पूर्णिमा ठाकुर आरक्षक योगेंद्र सिन्हा एवं समस्त शिक्षकगण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।