नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोपी युवक गिरफ्तार

0
109
  • बस्तर की नाबालिग बालिका को आंध्रप्रदेश से किया गया बरामद
  • घटना के बाद से फरार आरोपी को राजस्थान से किया गया गिरफ्तार

जगदलपुर बस्तर की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी युवक को राजस्थान से गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है। वहीं पीड़ित बालिका को भी आंध्रप्रदेश से बरामद कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। आरोपी युवक बालिका को आंध्रप्रदेश में छोड़कर वहां से भी रफूचक्कर हो गया था। आरोपी को राजस्थान के नागौर जिले से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी का नाम शाहरूख खान पिता हाकम अली खान उम्र 19 वर्ष बताया गया है। वह मूलतः राजस्थान के नागौर जिले के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रोडू का निवासी है। जगदलपुर शहर की एक महिला ने सिटी कोतवाली थाने में बीते 24 अगस्त को अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में गुम इंसान कायम कर बालिका की तलाश की जा रही थी।

डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में बालिका की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई थी। इस दौरान पता चला कि बच्ची आंध्रप्रदेश में है। पुलिस टीम l गुम बालिका को आंध्रप्रदेश से बरामद कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई और बताया कि उसे राजस्थान निवासी युवक शाहरुख़ खान भगा ले गया था और दुराचार भी किया। पुलिस ने मामले में आरोपी शाहरूख खान के खिलाफ धारा 363, 366, 376 के साथ ही 6 पाक्सो एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया था। इस दौरान फरार आरोपी शाहरूख खान की तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि शाहरुख़ खान अपने गृहग्राम रोडू में है। बस्तर पुलिस की टीम ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले को सुलझाने में नगर निरीक्षक एमन साहू, जितेंद्र कोसले, मोहम्मद तारीक, हरीश, सहायक उप निरीक्षक मीना यादव, लंबोदर कश्यप, आरक्षक थनेंद्र सिन्हा, गौतम सिन्हा का योगदान रहा।