दस किलो गांजा के साथ मप्र के दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

0
171
  • बस्तर पुलिस ने फिर पकड़ा गांजा तस्करी का बड़ा मामला

जगदलपुर बस्तर पुलिस ने फिर गांजा तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। मध्यप्रदेश के दो युवकों को दस किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया है। गांजे की कीमत एक लाख रु. बताई गई है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी हैं।मामले का भंडाफोड़ करने वाली जगदलपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक आरोपी आकाश सैन पिता नंदराम सैन 26 साल निवासी रामनगर थाना करेरा तहसील नरवर, जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश का तथा दूसरा आरोपी नितिन रावत पिता सरदार सिंह रावत 27 साल ग्राम बामरोल तहसील भितरवार जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश का निवासी है।उप महानिरीक्षक एवं बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस द्वारा अवैध धंधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सूचना मिलने पर डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर उसे आमागुड़ा चौक पर चेकिंग के लिए लगाया गया।

टीम ने संदेह के आधार पर दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की और उनकी तलाशी ली। दोनों के पिट्ठू बैग से दस किलो गांजा, 450 रु. व मोबाइल फोन मिला। उन्होंने अपना नाम आकाश सैन और नितिन रावत बताया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। मामला पकड़ने में टीआई एमन साहू, सहायक उप निरीक्षक लंबोदर कश्यप, नीलाम्बर नाग, प्रधान आरक्षक अनंतराम बघेल, चंदर मंडावी तथा आरक्षक नकुल नुरूटी व संतूराम बंजारे ने अहम भूमिका निभाई।