कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में जुटे बैज व अन्य नेता

0
149
  • स्वागत समिति के सदस्य बनाए गए हैं बस्तर के सांसद दीपक बैज

जगदलपुर रायपुर में आगामी 24 से 26 फरवरी तक होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी में बस्तर के सांसद दीपक बैज अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ जुट गए हैं। अधिवेशन के आयोजन की स्वागत समिति में सांसद बैज सदस्य बनाए गए हैं और वे पार्टी संगठन द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी को बखूबी पूरा करने में माहिर माने जाते हैं।कांग्रेस के पूर्ण राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आयोजन समिति और स्वागत समिति का गठन पार्टी नेतृत्व ने पहले ही कर दिया है।

स्वागत समिति में बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज समेत तीन अन्य नेताओं को भी सदस्य बनाया गया है। नई जिम्मेदारी मिलते ही बैज अपने मिशन पर शिद्दत के साथ जुट गए हैं। रविवार को सांसद बैज रायपुर पहुंच गए और पार्टी के आदेश पर अमल करने में लग गए। बैज मेफेयर होटल रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, केबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया, बस्तर सांसद दीपक बैज, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी एवं अन्य नेता शामिल हुए। तैयारियों तथा बाहर से आने वाले नेताओं को रुकवाने, उनके भोजन व अन्य सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। सांसद दीपक बैज ने प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के मार्गदर्शन में आगंतुक नेताओं को रिसीव करने और उनके स्वागत सत्कार के संबंध में स्वागत समिति के अन्य सदस्यों के साथ मंत्रणा भी की। उल्लेखनीय है कि श्री बैज पार्टी संगठन द्वारा सौंपे जाने वाले हर दायित्व को सफलता पूर्वक पूरा करके ही दम लेते हैं। कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में बैज अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय दे चुके हैं। हाल ही में जगदलपुर में आयोजित छात्रावासी छात्रों के संभाग स्तरीय सम्मेलन को सफलता के सोपान तक पहुंचाने में बैज ने कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। छात्रों के इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस सफल सम्मेलन के जरिए सांसद बैज संभाग के आदिवासी और अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं पर खासा प्रभाव डाल चुके हैं। लंबे अरसे बाद छात्रावासी विद्यार्थियों की सुध लेने कोई मुख्यमंत्री जगदलपुर पहुंचा था। यही नहीं बस्तर के यंग टाइगर के नाम से विख्यात सांसद श्री बैज जितनी शिद्दत के साथ पार्टी संगठन के कार्यों में जुट जाते हैं, उतनी ही शिद्दत के साथ वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का दुख दर्द दूर करने में भी लगे रहते हैं। बैज जगदलपुर में उपलब्ध रहते हैं, तो एक दिन भी जाया किए बगैर क्षेत्र के गांवों के दौरे पर निकल पड़ते हैं। यही वजह है कि बैज को क्षेत्र के लोग सिर आंखों पर बिठाने के लिए सदैव तत्पर दिखाई देते हैं।