अपनी राजनीतिक छवि चमकाने के लिए कांग्रेसी नेता कर रहे छात्रावास के नाबालिग मासूम बच्चों का रैली में उपयोग

0
213
  • अभाविप बस्तर ने कांग्रेस सरकार एवं एनएसयूआई का फूंका पुतला

जगदलपुर: दिनांक 31/03/2023 को बस्तर के जिला केंद्र जगदलपुर में कांग्रेसियों के द्वारा मसाल रैली का आयोजन किया गया था जिसमे कांग्रेसी नेता अपनी राजनीतिक छवि चमकाने के लिए शैक्षणिक परिसरों के नाबालिग बच्चों का भारी संख्या में रैली में उपयोग किया गया था | अभाविप बस्तर के जिला संयोजक वरुण साहनी ने बताया कि कांग्रेस के मशाल यात्रा में जगदलपुर के नेहरू छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों को कांग्रेसी नेताओं के द्वारा 9वीं एवं 11वीं में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों को रैली में ले जाया गया था, मशाल रैली के दौरान स्पिरिट एवं अन्य केमिकल का उपयोग किया जा रहा था | जिसकी रैली के दौरान केमिकल का जरकिन फटने से बच्चों के चेहरे एवं शरीर बुरी तरह से झुलस चुके हैं | वर्तमान में उन घायल छात्रों का परीक्षा भी चल रहा है ऐसे में उन घायल छात्रों के भविष्य का जिम्मेदारी कौन लेगा |अभाविप के साथ बच्चों ने नाम सामने ना लाने की शर्त पर बताया कि अक्सर ऐसे कांग्रेस के कार्यक्रमों में ले जाया जाता है | वरुण साहनी ने एनएसयूआई ग्रामीण के जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप के नेहरू छात्रावास में रहने पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसके इशारो पर एवं किस आधार पर हॉस्टल अधीक्षक के द्वारा उसे वहाँ रहने दिया जा रहा है l अभाविप ने शैक्षणिक संस्थानों के नाबालिग बच्चों को राजनीतिक रैलियों में शामिल करने को लेकर पूर्व में भी विरोध जताया था |अभाविप ने छात्रहित में जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है | प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सह मंत्री एवम जिला विद्यार्थी विस्तारक निखिल मरावी,बस्तर विभाग छात्रा प्रमुख सरिता ठाकुर ,शैलेष ध्रुव, गजेंद्र बघेल, संजय मुखर्जी, उमेश मरकाम, नरेंद्र सेठिया,चेतन कश्यप, जसमनी नाग, वंदना ठाकुर, तीरथ कश्यप एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|