छात्राओं की आड़ में सियासत कर रही एबीवीपी : एनएसयूआई

0
397
  • सियासी फायदे के लिए विधायक को कर रहे बदनाम : भुनेश्वर

बस्तर विकासखंड बस्तर के अंतर्गत एकलव्य आवासीय विद्यालय बेसोली मे बीते दिन 5 बालिकाओं के रात मे गायब रहने के मामले में एनएसयूआई ने एबीवीपी पर सियासत करने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई के सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधायक के सोशल मीडिया इंचार्ज भुनेश्वर बघेल ने कहा है कि भाजपा एवं एबीवीपी के पदाधिकारियों ने संस्था के निरीक्षण का दिखावा कर सीधे संस्था प्रमुख और कर्मचारियों के पर छात्राओं को रात को मेला घूमने जाने देने हेतु परमिशन देने का आरोप लगाया है। खबर मिलते ही एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने एकलव्य विद्यालय पहुंचकर घटना की वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया भुवनेश्वर बघेल ने भाजपाइयों के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपाई अब शिक्षण संस्थानों के माध्यम से राजनीति कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय निरीक्षण के दौरान उच्च अधिकारियों से एनएसयूआई ने घटना की जांच करने और दोषी लोगों पर कार्यवाही की मांग की। भुनेश्वर बघेल ने कहा है कि मुद्दाविहीन हो चुकी भाजपा अब शिक्षण संस्थानों के मामलों को लेकर घटिया राजनीति करने लगी है।भाजपा नेता रामप्रसाद मौर्य द्वारा बयान जारी कर स्थानीय विधायक के पर आरोप लगाया है कि छात्राओं को उनके संरक्षण में एकलव्य विद्यालय के कर्मचारियों ने रात को निकलने का परमिशन दिया है। बघेल ने सवाल किया है कि रामप्रसाद मौर्य यदि जिम्मेदार पद पर बैठे रहते तो क्या किसी छात्रा को रात में निकलने के लिए परमिशन देते? विधायक का इस घटना में हाथ है, तो साबित करके दिखाएं। घटना की जांच और उसके बाद दोषियों पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए। अपना राजनैतिक भविष्य चमकाने के लिए विद्यालय के कर्मचारियों पर इस तरह का आरोप लगाना उचित नहीं है। स्थानीय विधायक के पर इस तरह का आरोप लगाना उनकी गिरी हुई मानसिकता को प्रदर्शित करता है। कोई मुद्दा न होने की वजह से भाजपाई बौखला गए हैं और कुंठाग्रस्त होकर किसी भी मुद्दे को विधायक से जोड़कर विधायक को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। यह साजिश विफल होगी। रामप्रसाद मौर्य द्वारा स्थानीय विधायक पर जो बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है उसे एक सप्ताह में साबित करें, अन्यथा विधायक को बदनाम करने के आरोप में मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें।

शादी में गई थीं सभी छात्राएं

एनएसयूआई नेता भुनेश्वर बघेल ने बताया है कि बोड़नपाल के सरपंच द्वारा बयान दिया गया है कि 28 मार्च को उनके गांव के एक परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकलव्य आवसीय विद्यालय की उक्त पांच छात्राएं आई थीं। यदि छात्राएं शादी में भी आई थीं, तो इस घटना से पहले एकलव्य के कर्मचारियों को अवगत ना कराना संदेह उत्पन करता है। वहीं कि भाजपा के लोग सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।