जल संसाधनों का हो रहा नगर पंचायत गुंडरदेही में दुरुपयोग

0
125

गुंडरदेही नगर पंचायत अंतर्गत लगातार जल संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है जहां एक और बढ़ती तेज गर्मी के कारण भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है।वही वार्डो के अंदर जल समस्या अभी से स्पष्ट नजर आ रही है । दूसरी ओर कुछ लोग नगर पंचायत व प्रशासन अनदेखी के चलते जल संसाधनों का स्वयं के लाभ के लिए लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं। गुंडरदेही नगर पंचायत अंतर्गत अभी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से मुख्य सड़क में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके लिए जलापूर्ति तांदुला नदी में पंप लगाकर टैंकर के माध्यम से किया जा रहा है । तांदुला नदी में स्थानीय निवासियों के लिए एनीकट बनाकर पानी रोका गया है ताकि निस्तारित की समस्या से निजात मिले और जलस्तर बढ़े परन्तु ठेकेदार द्वारा लगातार नगर पंचायत के जल संसाधनों का दुरुपयोग अपने हित में कर रहे ।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home