भूपेश सरकार की नीतियों ने कम कर दी बेरोजगारी : रेखचंद जैन

0
30
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोजगार के लिए बनाई श्रेष्ठ नीतियां : जैन
  • बड़ी कंपनियों में जॉब मिलेगा यहां के शिक्षित- प्रशिक्षित युवाओं को

जगदलपुर जिला रोजगार कार्यालय में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अध्यक्षता में आयोजित प्लेसमेंट प्रोग्राम में 100 पदों के लिए बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। स्कूटनी के बाद पात्र युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिलेगी। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, स्वराज ट्रैक्टर एवं बालाजी महेंद्रा ने यहां रोजगार कार्यालय में 100 से अधिक पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की श्रेष्ठतम नीतियों के कारण पूरे देश में सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है।

आज जहां बेरोजगारी दर का राष्ट्रीय औसत 7.6 प्रतिशत है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 0.4 प्रतिशत है। यह संभव हो पाया है युवाओं के कका के रूप में सुविख्यात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार द्वारा बनाई गई दूरदर्शितापूर्ण नीतियों के कारण। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करा रही है। जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों में रिक्त पद भरे जा रहे हैं। सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा हमारी सरकार बेरोजगार युवाओं को न केवल बेरोजगारी भत्ता दे रही है, वरन उनके कौशल का विकास कर उन्हें रोजगार दिलाने का भी कार्य कर रही है। रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ बेरोजगारी दूर करने के मामले में जल्द ही देश के लिए रोल मॉडल बन जाएगा। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य ज्योति राव नायडू, सरपंच जयंती कश्यप, पार्षद बलराम यादव, उप सरपंच अमित दास, कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, उप संचालक रोजगार आरपी नेताम, संचालक कौशल विकास शरद चन्द्र गौड़ समेत बड़ी संख्या में युवक युवती उपस्थित थे।