- विधायक ने लांच किया सेराजेम थर्मल थेरेपी सेंटर का मास्टर वी-4
जगदलपुर संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने कहा है कि स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम जरूरी है। भाग- दौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम अत्यधिक आवश्यक है। चाहे भले यह किसी भी माध्यम से किया जाए। शनिवार शाम मैत्रीसंघ में आयोजित समारोह में सेराजेम थर्मल थेरेपी सेंटर के मास्टर वी -4 मशीन को लांच करते जैन ने उक्त बातें कही।

उन्होने सेराजेम परिवार से जुड़े समस्त लोगों के सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना भी की। सेराजेम इंडिया के वाइस चेयरमैन दक्षिण कोरिया से आए कांग हो चैन ने रोचक प्रस्तुति द्वारा मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और मशीन का डिमांस्ट्रेशन भी किया। मौजूद लोगों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों के नाम लाटरी के माध्यम से निकालकर अतिथियों ने उन्हें सम्मानित किया। देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान सेराजेम जगदलपुर की संचालिका सावित्री यादव, मुकेश यादव, दीपक गुप्ता, हेमंत सिंह, सुधीर मंडल, अजय करण राज, पंकज गुप्ता, शंकर नानकानी, नरेश संकट, दीपलता उइके, सत्येंद्र सिंह, सुबीर नंदी, विश्वजीत भट्टाचार्य, सुनील पांडेय आदि मौजूद थे।
