- समाज कल्याण विभाग ने लगाया ‘आमचो नवा बाट’ शिविर
- शिविर में शामिल हुए बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल
बकावंड समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों की मदद के लिए बस्तर जिले के गांवों में आमचो नवा बाट नाम से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बकावंड विकासखंड में ऐसा शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल शामिल हुए। विधायक लखेश्वर बघेल ने सर्वप्रथम देवी सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। दिव्यांगता के आंकलन और स्वास्थ्य परीक्षण तथा सहायक उपकरण आवंटित करने के लिए आयोजित इस शिविर में विकासखंड के पचासों लोग पहुंचे थे। बघेल ने समारोह में कहा कि दिव्यांगजनों के सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और आर्थिक सशक्तिकरण, उनका समग्र विकास सुनिश्चित करने तथा समावेशी और सुलभ वातावरण तैयार करने के लिए विभिन्न केंद्रीयकृत योजनाओं को सरकार लागू कर रही है।
उन्होंने कहा कि आमचो नवा बाट शिविरों के आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को तरक्की और आत्मनिर्भरता के लिए समान अवसर प्रदान करना तथा समावेशी समाज के निर्माण करना है। ताकि वे समाज में उपयोगी, सुरक्षित और सम्मानित जीवन जी सकें। इस तरह आमचो नवा बाट शिविर दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। श्री बघेल ने कहा कि निराश्रितों, बुजुर्गाे, दिव्यांगों एवं विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रू. से 500 रू. कर दी गई है। विधायक बघेल ने दिव्यांगों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरण करते हुए कहा कि सरकार इस योजना के तहत 80 प्रतिशत से अधिक की दिव्यांगता एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों को ही मदद करती है। इस पात्रता शर्त के कारण जरूरतमंद अधिकांश दिव्यांगजन योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इन लोगों को भी लाभान्वित करने के दृष्टिकोण से समाज कल्याण विभाग द्वारा नई योजना तैयार की गई है। इस दौरान एसडीएम ओपी वर्मा, तहसीलदार जॉली जेन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवराम बिसाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जानकी राम सेठिया, जगमोहन बघेल, सुखदई बघेल, नारायण बघेल, बद्रीनाथ जोशी, मोना पाढ़ी एवं बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण तथा कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।