विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 6 अगस्त को भानपुरी मे होगा छात्र – छात्राओं के लिए प्रतियोगिता

0
184

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को सर्व आदिवासी समाज एवं वीर गुण्डाधूर यूथ क्लब के द्वारा आदिवासी समुदाय मे ऎतिहासिक, सामाजिक रीति-रिवाज, भाषा, सांस्कृतिक व संवैधानिक अधिकार के बौद्धिक चेतना के उद्देश्य से आदिवासी छात्र – छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिला मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर बघेल ने कार्यक्रम के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता मे आमाबाल और केशरपाल परगना और बस्तर ब्लॉक के आदिवासी छात्र – छात्राएं भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन 6 अगस्त 2023 दिन रविवार को शा.उच्च.मा.वि. भानपुरी मे प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत आदिवासी संस्कृति आधारित वेषभूषा प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता,आदि संस्कृति नृत्य प्रतियोगिता, पारम्परिक दोना पतल बनाना प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि जूनियर और सीनियर वर्ग मे आयोजित होगा। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए निम्न लिखित सम्पर्क सूत्र 7987537528,9406385455,8770948581,9407775548,8719971450,9340128016 पर कॉल करके 5 अगस्त 2023 तक पंजीयन करा सकते है।