डॉक्टर को भारत धरती में भगवान का दर्जा देते,शहिद अस्पताल में हुआ चरितार्थ

0
1371

 

  • गंभीर स्थिति बच्चे के सफल ईलाज पर परिवार शहिद अस्पताल का माना आभार

दल्लीराजहरा,12 अगस्त नगर व जिले का सबसे बड़ा शहिद अस्पताल गरीबों के लिए वरदान बना हुआ है। गंभीर स्थिति में आये मरीज इस अस्पताल में आज के महंगाई के युग में कम खर्च में अपने बिमारी का सफल ईलाज करा के स्वस्थ्य लाभ ले रहे है,ऐसे मामले अक्सर इस अस्पताल में देखने को मिलता है।जब आज नीजि अस्पताल के डॉक्टर मरीज के गांभीर ईलाज के लिए अपने हाथ खड़े कर देते है तब वे मरीज इस अस्पताल में अपना ईलाज करा कर स्वस्थ हो कर अपने परीवार के साथ घर जाते है। इसी प्रकार का मामला शहीद अस्पताल में प्रकाश में आया एक 5 साल का बच्चा अमृत कुछ भी खाता था सब उल्टी में बाहर आ जाता था बच्चे के पालक इस समस्या को लेकर बच्चे को शहीद अस्पताल में भर्ती कराया उस बच्चे को यह समस्या 1 माह से था बच्चा देखने में कुपोषित दिख रहा था । बच्चे के परिजनों ने बताया की बच्चा एक महिने पहले खेलते खलते घर के बाहर रखी गाड़ी में एसिड को पी लिया था उसे तुरंत अस्पताल ले कर गये ज्यादा समस्या न होने के कारण बच्चे को एक दो दिन में डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिये। अस्पताल से बच्चे को घर लाने के बाद बच्चा कुछ भी खाता उल्टी हो जाता यह सीलसीला लगातर होने लग गया फिर बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया पर समस्या ठीक नही हुई बच्चे के पालक बच्चे को कई अस्पताल में दिखाया बच्चे की सयस्या बढ़ते ही जा रही थी तब बच्चे के माता पिता डॉक्टर के कहने पर शहिद अस्पताल में ले जाने की सलाह पर ईलाज के बच्चे को शहिद अस्पताल में ले कर दिखाएं शहिद अस्पताल के डॉ जाना के मार्ग दर्शन में डॉक्टरों की टीम मेडिकल स्टाफ बच्चे के ईलाज में लग गये। बच्चे की बिमारी जानने के लिए उसकी पुरी जांच किया गया जांच रिपोर्ट में पता चला की बच्चे के पेट की थैली में रूकावट की समस्या है और यह समस्या ऐसिड के पीने से हुआ है।

जिस के कारण बच्चा कुछ भी खाता है उसे उल्टी हो जाती है। डॉक्टरों ने बच्चे की बिमारी के संबध में परिजनों को बताया व इस बिमारी की समस्या का ईलाज ऑपरेशन के द्वारा है परिजनों को बताया डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का सफल ऑपरेशन किया बच्चा स्वस्थ है बच्चे का वजन भी बढ़ने लगा है,उल्टी पुरी तरह बंद हो गया बच्चे के माता पिता से बात करते हुए कहा की भारत की धरती में डॉक्टर को भगवान का दर्ज दिया जाता है,यह बात शहिद अस्पताल में चरितार्थ होता हुआ हम देख रहे है। शहिद अस्पताल हम जैसे गरीब लोगों के लिए कम खर्च में ईलाज होना वरदान से कम नही है। उन्होने शहिद अस्पताल के फाउंडर सदस्य डॉक्टर जाना व समस्त डॉक्टरों मेडिकल स्टाप अस्पताल मनेजमेंट का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया है।