परियोजना अधिकारी बास्तानार को हटाने संघ ने सौंपा ज्ञापन 

0
59
  •  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परेशान करने का लगाया आरोप
  • दो विकासखंड का प्रभार होने के चलते कार्य प्रभावित होने की कही बात

जगदलपुर : बस्तर जिले के बास्तानार ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी उर्मिला खोबरागड़े के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संगठन की महिलाओं ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बास्तानार को ज्ञापन सौंपा है

दिए गए ज्ञापन में महिलाओं ने परियोजना अधिकारी खोबरागड़े पर आरोप लगाते हुए कहा है कि परियोजना अधिकारी के द्वारा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में अचानक कभी भी एकाएक दस्तक देते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कराकर कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बिना किसी ठोस कारण के कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है और अनावश्यक परेशान किया जाता है तथा समूहों की देय राशि को भी रोके जाने की बात कही है साथ ही कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय को भी बिना किसी कारण के रोकने का आरोप परियोजना अधिकारी पर लगाया है इसके अलावा ज्ञापन में संघ ने परियोजना अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं पर मनगढ़ंत शिकायत करवाते हुए बर्खास्त करने की धमकी देने की बात कही है परियोजना अधिकारी उर्मिला खोबरागड़े को ब्लॉक से हटाए जाने तथा बर्खास्त किए गए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुकमणी सज्जन की पुनः बहाली जब तक नही होगी तब तक संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना देने की बात भी संगठन ने कही है

विकासखंड में धरना प्रदर्शन के चलते

आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है जिसके चलते शासन द्वारा ननिहालों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है