- थाना क्षेत्रों के गांवों में चलित थाना लगाने, पैदल पेट्रोलिंग करने अपराधों पर अंकुश लगाने, लंबित चालान का निकाल, लंबित प्रकरणों पर उचित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए कड़े निर्देश।
- जिले की सभी थानों के रिकॉर्ड रूम/माल खाना को दुरुस्त करने, साइबर अपराध आईटी एक्ट के प्रकरणों पर जा रही कार्यवाही की जानकारी, अवैध चखना सेंटर पर लगाम कसने, मड़ई मेला ड्युटी समेत अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा।
दिनांक 19.12.2023 को पुलिस कार्यालय बालोद में पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के मध्य क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। उक्त मीटिंग में लंबित चालान का निकाल, लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही, आरोपियों की गिरफ़्तारी, गुम इंसान की जानकारी, पेंडिंग शिकायत का निराकरण, थाना क्षेत्र के गांवों में चलित थाना लगाने, अपराध पर अंकुश पैदल पेट्रोलिंग, थाने के माल खाना/रिकार्ड रूम को दुरूस्त रखने, अवैध चखना सेंटर पर कार्यवाही, चोरी नकबजनी पर लगाम कसने, साइबर फ्रॉड रोकथाम एवं आईटी एक्ट के प्रकरणों पर उचित कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए। मीटिंग के दौरान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। क्राइम मीटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी गीता वाधवानी, डीएसपी बोनीफास एक्का, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक भगत, समेत समस्त थाना प्रभारी उपस्थित हुए।