वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने लगाई झाड़ू

0
83
  • अस्पताल में की सफाई, भाजपा नेता ने बढ़ाया स्वच्छता दीदियों का मनोबल

जगदलपुर स्व. प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि पर 25 दिसंबर को सुबह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं जगदलपुर के विधायक किरण देव, चित्रकोट के विधायक विनायक गोयल, डीन डॉ. यूएस पैकरा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू व अन्य अधिकारियों ने डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता एवं सुशासन का संदेश दिया। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया और इस दिन को किसानों को समर्पित करते हुए उन्हें दो साल का बकाया बोनस देने की बात कही।

सुशासन दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, रामाश्रय सिंह के अलावा अन्य बीजेपी नेता मेकाज पहुंचे, जहां सबसे पहले मेडिकल कॉलेज (मेकाज) डिमरापाल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अस्पताल को स्वच्छ बनाए रखने में अपना छोटा सा योगदान देते हुए झाड़ू लगाई और कचरा उठाया।

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने सफाई कर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन को अलग अलग तरीके से लोग मना रहे हैं। कहीं रक्तदान करके, तो कहीं साफ सफाई करके। इसके अलावा आज स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर किसानों को पिछले दो साल का बकाया बोनस 3700 करोड़ रुपए भी दिया जा रहा है। किरण देव ने हॉस्पिटल की स्वच्छता दीदियों और सुरक्षा कर्मियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और जल्द ही उनकी समस्याओं को प्रदेश के आला अधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा उन्हें दिलाया।

सुरक्षाकर्मियों से मिलाया हाथ
मेकाज पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव का मेकाज के डीन डॉ. यूएस पैकरा, अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू के अलावा अन्य कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। किरण देव ने वहां उपस्थित स्वच्छता दीदियों व सफाई कर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया तथा सुरक्षाकर्मियों से हाथ मिलाकर उनका हालचाल पूछा। किरण देव के इस सादगीपूर्ण और सरल व्यवहार से स्वच्छता दीदियां, सफाई कर्मी और सुरक्षा कर्मी अभिभूत हो उठे। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।