भंगाराम मंदिर में एकसाथ विराजेंगे शिव और हनुमान जी आज

0
27
  • भंगाराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक आज

जगदलपुर भंगाराम शिव मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर में ही हनुमान मंदिर का भी निर्माण की किया गया है। शिवजी के साथ हनुमान जी की भी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। भंगाराम शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य पं. अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया की शिव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के द्वितीय दिवस आज शिवजी और हनुमान जी का अन्नाधिवास, फलाधिवास, शय्याधिवास पूर्ण करने के पश्चात देवी देवताओं का पूजन और एकादशी व्रत होने के उपलक्ष में गोपाल जी का अभिषेक व पुष्पार्जन हुआ। सायं 5 बजे से हवन और आरती और रात्रि शैयाधिवास से आज का कार्य पूर्ण हुआ। 22 जनवरी को शिव प्राण प्रतिष्ठा रुद्राभिषेक, मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना के बाद पूर्णाहुति दी जाएगी। 23 जनवरी को 11.30 से महाभंडारा का अयोजन भंगाराम शिव मंदिर र निर्माण समिति द्वारा किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई है।