भाजपा ने माता – बहनों के साथ छल किया : दीपक बैज

0
167

जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज ने भाजपा पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं से छल करने का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि महतारी वंदन योजना के नाम पर भाजपा ने प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा दिया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने प्रदेश की लाखों महिलाओं से फार्म भरवाए और पहली किस्त भी दे दी थी फिर अब महिलाओं को लाइन में लगाकर क्यो फ़ार्म भरवाया जा रहा है?

दीपक बैज ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के समय भरवाए गए महतारी वंदन योजना के लाखों फ़ार्म कहां चले गए, यह बात भाजपा को बताना चाहिए। दीपक बैज ने कहा है कि चुनाव के समय महिलाओं को झांसा देकर भाजपा ने उनके वोट हथिया लिए अब मातृशक्ति को लाइनों में लगवाकर परेशान किया जा रहा है।