अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले 3 कोचिया गिरफ्तार

0
198
  • अवैध शराब बेचने वाले 01 कोचिया गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटर सायकल, 5 लीटर से अधिक शराब जप्त एवं सार्वजनिक स्थल पर शराब सेवन करने वाले 03 व्यक्ति गिरफ्तार

दल्लीराजहरा  पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुषील कुमार नायक के निर्देषन में जिले में अवैध व्यवसाय जुआ, सट्टा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या) बालोद सुश्री नवनीत कौर के मार्ग दर्शन मे थाना डौण्डीलोहारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.02.24 को प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक करते हुए आरोपी (1) सुखित राम गायकवाड पिता गांधी राम उम्र 35 वर्ष, साकिन दुबचेरा थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के कब्जे से अवैध रूप से 18 पौवा देषी प्लेन शराब, 06 नग अध्धी देषी प्लेन शराब जुमला 5.490 लीटर किमती 2400 रूपये, शराब बिक्री रकम 600 रूपये एवं शराब परिवहन करने में उपयोग किये उक्त मो.सा. क्र. सीजी 07 आई क्यू 6921 कीमती 6,000/रू. जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 43/24 धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेष किया गया है। एवं इसी प्रकार डौण्डीलोहारा में आम जगह बैठ कर शराब पीने की षिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (1) धन सिंह कोलियारे पिता हिरामन सिंह उम्र 55 वर्ष साकिन रेंघई थाना बालोद (2) मनेश कुमार पिता चैनूराम करैत उम्र 32 वर्ष साकिन टटेंगा थाना देवरी (3) यषवंत कुमार उर्वषा पिता सुखुराम उर्वषा उम्र 35 वर्ष, साकिन कोरगुडा षिकारीपारा थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.) के विरूध्द अप.क्र. 41/24, 42/24, 44/24 धारा 36(च)1 आब.एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना डौण्डी लोहारा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है।