बस्तर में होगा रेल सुविधाओं का विस्तार, रेल मंत्री वैष्णव से मिले सांसद महेश कश्यप

0
32
  • दल्ली -राजहरा रेल लाईन का कार्य जल्द होगा पूरा
  • जगदलपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु केंद्र सरकार का जताया आभार
    जगदलपुर बस्तर के सांसद महेश कश्यप ने दिल्ली दौरे के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बस्तर लोकसभा क्षेत्र में रेलवे की परियोजनाओं, सम्पर्क सुविधाओं और रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। सांसद महेश कश्यप ने जगदलपुर सहित प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के विस्तार, रेल लाइनों के दोहरीकरण, रेलवे के आधारभूत ढांचों के विकास कार्यों की सौगात पर आभार जताया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेल परियोजनाओं के विकास कार्यों में तेजी लाने की गुजारिश भी की है। भारत सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन का भी विस्तार होने जा रहा है।

जिसका कार्य प्रगति पर है।केके रेल लाईन के दोहरीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है। यह भी एक वजह है कि डबल लाइन का लाभ अधिक से अधिक उठाने के लिए बस्तर को यात्री रेल सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। ऐसे में यात्रियों की भीड़ स्टेशन में बढ़ेगी और इस बात को ध्यान में रखते हुए सारी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। जिसको ले कर भी बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रेल मंत्री को अवगत कराया है। सांसद ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौपकर विस्तारपूर्वक बस्तरवासियों के रेल लाईन की मांग से भी अवगत करवाया है। रायपुर से धमतरी तक निर्माणधीन रेल लाईन को जगदलपुर तक विस्तारित करने की भी मांग महेश कश्यप ने रेल मंत्री के समक्ष रखी है। दल्ली राजहरा रावघाट जगदलपुर रेल परियोजना जो कि प्रगति पर है उस dकार्य को शीघ्र ही पूरा करने हेतु रेल मंत्री का इस ओर ध्यान आकर्षित किया है। वहीं, रेल मंत्री ने जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।