जगदलपुर – केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा मोदी सरकार एवं राज्य का भूपेश सरकार द्वारा बस्तर की अमूल्य खनिज सम्पदाओं को देश-विदेशी साम्राज्यवादियों का कार्पोरेट कारखाना कम्पनियों के हाथ में सौंपने के लिए आदिवासियों पर विदेशी सैनिक की तराह फासीवादी हमलाएं करने की सजिश रची है! मूल आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन से कदेड़कर बेरोकठोक लूटने के लिए पूसनार, बुरगिल, इरोली, डुम्मीरीपालनार, पालनार में नया-नया पुलिस कैम्प थाना स्थापित करने का प्रस्ताव है,क्योंकि गस्त अभियान चलाते हुए क्षेत्र के आदिवासियों को गुलाम बनाना चाह रही है। किंतु भाजपा, कांग्रेस सरकार एक ओर महिलाओं को सशक्तिकारण कहते हुए महिलों पर क्रूरता हमला बढ़ा रही है। महिलाओं को सुरक्षा करने वाले सांसधिय पार्टीयां महिलाओं की जान से खिलवाड़ कर रही है!
30 अक्टूबर ग्राम सावनार, तोड़का, कोरचोली गांवो में महिलाओं के ऊपर सीआरपीएफ, डिआरजी, गुण्डे ग्रीहो ने बीजापुर एसपी कमलोशन कश्याप के नेतृत्व में चेरपाल कैम्प में पदस्थ 85 वी बटलीयन कम्पनी कमाण्डर अविनाश राय, गंगालूर थाना प्रभारी पावन वर्मा इनके द्वारा गस्ती अभियान कर 31 महिला सहित 2 गर्भवति महिलोओं को बेराहमी तरिका से अत्याचार मार-पीठ किये हैं। महिलाओं को बंदुक की खूनों व डंडों से मार-पीट किये, कई महिलाओं के हाथ, पैरों शरीर में गम्भीर घायाल हुए है, हेमला गुट्टो की सीर पटने से खून लहूलुहान हो कर गम्भीर अवस्ता में तड़प रही है। इस घठना को रपा धप्पा करने के लिए जिला प्रशासन और तासिलदार व एसडीएम के नाम से अवेदान देने का बात कही है। आदिवासियों पर दिन प्रतिदिन अत्याचार हत्याए फर्जी मुठभेड़ें कर निर्दोष ग्रामिणों को गिरफ्तार कर जेल में ढूंस रही है। कोई संविधान से अधिकार मिला है क्या? जनता की न्याय सरकार कि राजयंत्र के मुट्ठी भर लोग घिस रहें है!
क्योंकि जनता जल, जंगल, जमीन इज्जत, अधिकार के लिए हमारे क्रांतिकारी माओवादी पार्टी की नेतृत्व में जनता आन्दोलन कर रही है। विगत वर्षों से पिट्टोड़ पहाड़, तरील पहाड़, युद्धम पहाड़ी के खदानों को आडानी, एस्सार, टाटा कम्पनी खनन्न करने के खिलफ जनता लड़ाई लड़ रही है! जनसंघर्ष से जनता को बटकाने के लिए दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव कि नेतृत्व में लोन वराटू अभियान के तहात बेबुनियादी निर्दोष ग्रामीणो को पकाड़ कर जबरदस्त 127 माओवादियों को आत्मासमर्पण की दिखावट कर रही है। ये सफेद झूठ इस तरह है, सट्टा-बटा शासन पुलिस प्रशासन मीडिया मे खोखले बातों को दुष्प्रचार करने में लगी हुई है!