कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के आम नागरिकों से अपील किया है कि वे दीपावली पर्व पर स्वसहायता समूहों एवं कुम्हारों द्वारा गोबर व मिट्टी से बनाए गए दीया और पूजन सामग्रियों का अधिक से अधिक उपयोग करें। जिले के विभिन्न ग्रामों रेंगाकठेरा, सिकोसा, गुरेदा, रौना, खेरथाबाजार, ओरमा, गुजरा एवं कुलिया में दीया के साथ-साथ नारियल कलश, श्री,
स्वास्तिक, शुभ-लाभ, कछुआ दीया, गुल्लक, ग्वालिन एवं लक्ष्मी की मूर्ति आदि बनाकर विक्रय किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि दीपावली पर्व के अवसर पर स्वसहायता समूहों द्वारा विभिन्न सामग्रियॉ तैयार किया गया है, इसके तहत गोबर से बने विभिन्न पूजन सामग्रियों के साथ-साथ पारंपरिक रूप से मिट्टी का कार्य करने
वाले कुम्हारों द्वारा तैयार दीया, मूर्तियॉ आदि का मूल्य संवर्धन कर विक्रय कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के नागरिकों द्वारा एक ओर जहॉ गोबर से बने दीया व पूजन सामग्रियों को बहुत शौक से खरीदा जा रहा है वहीं कुम्हारों द्वारा तैयार मिट्टी से बने विभिन्न सामग्रियॉ भी लोगों को आकर्षित कर रहा है।