25 लाख का ईनामी शीर्ष नक्सली नेता प्रभाकर राव गिरफ्तार

0
42
  • कांकेर की अंतागढ़ थाना पुलिस ने पकड़ा प्रभाकर राव को 
  • प्रभाकर राव की पत्नी राजे कांगे है रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी 

जगदलपुर सीनियर नक्सली कैडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव एसजेडसीएम रैंक के नक्सली को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सक्रिय उत्तर सब जोनल ब्यूरो में लॉजिस्टिक सप्लाई एवं मोबइल एवं पॉलिटिकल स्कूल टीम का इंचार्ज रहा है।

प्रभाकर राव नक्सल संगठन में विगत् 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई अन्य राज्यों में गिरफ्तार शीर्ष नक्सली प्रभाकर राव के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं। प्रभाकर राव लॉजिस्टिक सप्लाई एवं लॉजिस्टिक इंचार्ज, ओड़िसा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शीर्ष माओवादी लीडरों का करीबी सहयोगी है। वह सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई है। सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के. रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड़डी उर्फ संग्राम से भी प्रभाकर राव के करीबी संबंध हैं। डीकेएसजेडसी सदस्य प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव पर शासन द्वारा 25 लाख का ईनाम घोषित है। उसकी पत्नी एवं डीवीसी सदस्य राजे कांगे रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है।विगत कुछ दिनों से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की गतिविधि जिला कांकेर क्षेत्र में परिलक्षित होने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा तस्दीकी की जा रही थी। इस दौरान 22 दिसंबर को कांकेर जिले के थाना अंतागढ़ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार माओवादी प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग में नक्सलियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्रवाई के सिलसिले में वर्ष 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी की जाकर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान के नजरिए से पुलिस बल को मिली एक महत्वपूर्ण सफलता है।पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आईके ऐलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ जयप्रकाश बढ़ई के पर्यवेक्षण में पुलिस थाना अंतागढ़ द्वारा उत्तर बस्तर क्षेत्र के माओवादी संगठन के एक महत्वपूर्ण कैडर की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय प्रगति होगी।

यह है प्रभाकर की कुंडली

सीनियर नक्सली कैडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव नक्सल संगठन में वर्ष 1984 में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती होकर विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। गिरफ्तार प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव की उम्र- 57 वर्ष है। वह ग्राम बीरपुर, जिला जगित्याल, तेलंगाना राज्य का मूल निवासी है। वर्ष 1984 से नक्सल संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती था।वर्ष 1984 से 1994 तक अविभाजित आंध्रप्रदेश में माओवादी संगठन में सक्रिय रहा। वह वर्ष 1995 से 1997 तक मध्यप्रदेश के बालाघाट क्षेत्र में सक्रिय रहा। प्रभाक्त राव वर्ष 1998- 2005 तक उत्तर बस्तर, कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय था। वर्ष 2005-2007 डीकेएसजेडसी सप्लाई टीम और अर्बन नेटवर्क का कार्य करता रहा।. प्रभाकर राव वर्ष 2007- 2008 में मानपुर- मोहला क्षेत्र में सक्रिय था। वर्ष 2008- 2024 वर्तमान समय तक डीकेएसजेडसी सप्लाई एवं मोबाईल पॉलेटिकल स्कूल का प्रभारी है।