सुशासन तिहार के शिविर मे विभिन्न विभागों द्वारा 389 हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया

0
152

सुशासन तिहार-2025 अतर्गत आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ। जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। तथा द्वितीय चरण 12 अप्रैल से 04 मई तक आवेदनों का निराकरण किया गया !

तृतीय चरण समाधन शिविर आज दिनांक 10-05-2025 का आयोजन जय स्तम्भ चौक वार्ड क्र 04 नगर पंचायत चिखलाकसा में रखा गया था! शिविर में समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग, आयुष विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे! जिसमे मुख्य अतिथी के रूप में माननीय  भोजराज नाग, सांसद कांकेर लोकसभा,  चेमन देशमुख, भाजपा जिला अध्यक्ष,  देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता भाजपा,  यशवंत जैन पूर्व सदस्य राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग योगेन्द्र सिन्हा, मंडल अध्यक्ष कुसुमकसा, श्रीमती कुन्ती देवांगन, अध्यक्ष न.पं. चिखलाकसा, राजू रावटे उपाध्यक्ष न.पं. चिखलाकसा,  मुकेश कोड़ो अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी  नूतन कुमार कंवर अनुविभागीय अधिकारी,

अरविन्द नाथ योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी,  देवेन्द्र नेताम तहसीलदार डौंडी,  बी. रूद्रपति, अतिरिक्त तहसीलदार व  राकेश कुमार पाठक उपअभियंता उपस्थित थे! शिविर में माननीय सांसद महोदय  भोजराज नाग द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए डोमशेड निर्माण किये जाने की घोषणा की गयी! उक्त शिविर में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 23 का त्वरित निराकरण किया गया ! शिविर मे विभिन्न विभागों द्वारा 389 हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया है।