कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले युवक के कब्जे से चोरी का मोटर सायकल बरामद किया

0
364

जगदलपुर में पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल, चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना कोतवाली में वाहन चोरी करने के खिलाफ अभियान चला कर पुलिस अधीक्षक, दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में प्राप्त मुखबीर सूचना पर चोरी का मोटर सायकल HF डिलक्स आरोपी कैलास कुमार साहू पिता किशन लाल साहू जाति तेली उम्र 21 वर्ष सा0 राहटी पारा ग्राम पंचायत बालेंगा से पूछताछ करने पर बासकोट क्षेत्र से चोरी कर वाहन को बिक्री करने के लिए जगदलपुर में लाकर ग्राहक की तलाश कर रहा था जिसे कोतवाली पेट्रोलिंग के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त आरोपी के खिलाफ इस्त0क0-01/ 2021 धारा 41(1+4 ) जा0 फौ0, 379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

बरामद वाहन

1. वाहन- HF डिलक्स बिना नंबर कीमती 20.000/- रू0