स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नही होगी परेशानी ना ही होगी पैसे की कमी : साँसद दीपक बैज

0
114

आज बस्तर साँसद दीपक बैज के पहल पर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ी बैठक हुई। यह बैठक साँसद,विधायक,एवँ जिला प्रशासन के साथ 5 बजे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में रखा गया लगभग 2 घंटे से भी ज्यादा देर तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना काल मे स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मरीजों एवँ उनके परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो व छोटी छोटी कमियों एवँ स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए मा0 मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के मानसा अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। जिसमे प्रमुख रूप से बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप,चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजांम की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए :-

  1. मरीज़ो की संख्या को देखते हुए तत्काल वेंटिलेटर ख़रीदी करने का निर्णय
  2. आक्सीजन की कमी ना हो इस लिए लिक्विड आक्सीजन और ऑक्सीजन प्लांट हेतु भेजेंगे शासन को प्रस्ताव जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद
  3. कोरोना की गंभीर परिस्थिति को देखते हुए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में करेंगे एम.बी.बी.एस.डॉक्टरों की भर्ती
  4. आक्सीजन में वेंटिलेटर के कंट्रोल पैनल के लिए देंगे 27 लाख
  5. वार्ड बाय एवँ स्टाफ नर्सो की ड्यूटी संख्या में करेंगे बढ़ोतरी व जरूरत पड़ी तो और भी करेंगे भर्ती
  6. पी पी ई किट,ग्लब्स व अन्य आवश्यक सामग्री की कमी ना हो इस हेतु तत्काल क्रय करने के निर्देश
  7. भोजन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
  8. बफर जोन में जाने की अब अटेंडरों को नहीं होगी अनुमति व मरीज़ो के सहायता के लिए बढ़ाये जाएंगे कर्मचारी अस्पताल केम्पस में प्रवेश हेतु जारी किए जाएंगे आईडी कार्ड

इस दौरान प्रशासनिक अमला कलेक्टर रजत बंसल,पुलिस अधीक्षक दीपक झा,सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत चन्द्रवाल,मेडिकल कालेज डीन डॉक्टर यूएस पैकरा, अधीक्षक डॉ केएल आजाद,तहसीलदार व कोविड वार्ड प्रभारी राहुल गुप्ता,सी.एच.एम.ओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg