नगर पंचायत अधिकारी के रवैए से नगर में नाराजगी

0
632

विवादों में घीरे रहने वाले नगर पंचायत गुंडरदेही के वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी वी.जे. करुणाकरण के रवैए से पार्षदगण , नगर पंचायत कर्मचारीयो व नगर में काफी नाराजगी हैं। भारतीय जनता पार्टी के पार्षदो द्वारा लगातार निवेदन किए जाने के पश्चात भी नगर में सीनेटाइज़र छिड़काव का काम नहीं कराया जा रहा। वर्तमान में नगर में दिन-ब-दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है परंतु नगर पंचायत के अधिकारी का रवैया पार्षदों के समझ से परे है ।

वही एक अन्य पार्षद ने बताया कि उसके वार्ड में नालियों की सफाई बिल्कुल नहीं हो रही है ,अवगत कराया जाने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। नगर पंचायत गुंडरदेही मुख्य नगरपालिका अधिकारी वी.जे. करुणाकरण द्वारा भाजपा के पार्षदों के साथ पक्षपात का रवैया अपनाएं हुए हैं, अभी वर्तमान घटना क्रम में शासन द्वारा अधोसंरचना मद में कार्य स्वीकृत की जानी हैं जिसकी कार्ययोजना सिर्फ कांग्रेसी पार्षदों से लेकर शासन को भेजने की कोसिस अधिकारी द्वारा की गई।जिसकी भनक नगर पंचायत अध्यक्ष को लगने और उनके हस्तक्षेप करने के पश्चात सभी पार्षद को बराबर की राशि का कार्य योजना जमा करने कहां गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा पालिका में कोटेशन के माध्यम से कार्य कराने को लेकर नगर में चर्चा हैं।