जगदलपुर। नगर पालिक निगम सहित ग्रामीण अंचलों तक कोरोना की लड़ाई लड़ते जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में एक ही नेता लड़ते दिखाई दे रहे हैं जबकि कांग्रेस के निर्वाचित शहर के जनप्रतिनिधि कोरोना से खौफजदा होकर घरों में दुबके हैं, इसके विपरित ग्रामीण अंचलों के जनप्रतिनिधियों में सेवा भाव की ललक स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में गरीबों की संख्या अत्यधिक हैं और निचली बस्तियों में इनकी
भरमार है जोकि इन दिनों मुफलिसी में अपनी जिंदगी काट रहें हैं। भारी भरकम बजट निगम के पास व पार्षदों के पास स्वयं का फंड होने के बाद भी कोई खर्च करने से परहेज़ कर रहा है तो ग्रामीण अंचलों में यथासंभव सरपंचों द्वारा खर्च कर रहें हैं, यहां भी जनपद व जिला सदस्य निठल्ले बैठकर सिर्फ तमाशबीन बने हुए हैं। इन सबके बीच यह राहत की खबर है कि विधायक अपने सामर्थ्य अनुसार जरुरत मंदों की मदद कर रहें हैं।