जगदलपुर:- नव युवा मंच
नयापारा द्वारा लगातार शहर में सब्जी वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नयापारा में हरी सब्जियों का वितरण किया गया।मोतीलाल नेहरू वार्ड में नव युवा मंच नयापारा के समाजसेवियों ने पत्ता गोभी, हरी मिर्च , टमाटर, भट्टा, भिंडी व अन्य सब्जियों का पैकेट बनाकर पहले तैयार किया इसके बाद डोर टू डोर जाकर सब्जी वितरण किया। नव युवा मंच के अध्यक्ष कमल पटवा ने बताया वार्डवासियों के सौजन्य से वार्ड में सब्जी वितरण किया जा रहा है। ताजी व हरी सब्जी थोक सब्जी मंडी से लाकर उसका पैकेट तैयार किया जाता है इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घर घर पहुंचकर वितरण कार्य किया जा रहा है। कमल पटवा ने बताया अगले क्रम में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इससे पहले बच्चों के लिए डेलीनिड्स का पैकेट भी नव युवा मंच द्वारा वितरण किया गया है।
मालूम हो कि अलग-अलग राजनैतिक पार्टी व विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। नव युवा मंच के सदस्य प्रतिदिन एकजुटता का परिचय देते हुए मोहल्ले व आस पास के वार्डो में सब्जी बांट रहे है जो कि सराहनीय पहल है। वहीं लोगों को कोरोना महामारी के लक्षण व बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। युवाओ को सड़क पर जरूरतमंद दिखाई देते हैं तो इनकी टीम उन्हें भी जरूरत के समान देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रहे हैं। टीम में सरबजीत सूरी, बृजेश नीटू भदोरिया, श्रवण सिंग चौहान, राकेश मोदी, विनीत शुक्ला, राकेश तिवारी, विक्रम यादव, अजय त्रिवेदी, अखिलेश शुक्ला, लक्ष्मी अन्न भंडार, हरि श्रीवास, सोनू पटवा, अनिल, सोनू सिंह, गोविंद साहू, तेजपाल रिंकू शर्मा, अविनाश, रमन चौहान, आनंद झा, विनोद बंटू पांडे सहित नयापारा के अनेक युवा शामिल है।