सांसद कोविड जन सहायता केंद्र बना लोगो का मददगार

0
173

देश-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना महामारी के कारण पूरे देश मे आपातकाल जैसे हालात बने हुए है,जिससे बस्तर भी अछूता नही रहा है। बस्तर में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए लोगों को बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस,दवाई ,ईलाज और अन्य चिकित्सीय सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीपक बैज जी, सांसद बस्तर ने अपना निजी मोबाइल नं. 94060-77448 एवं 8817277727 को सार्वजनिक करते हुए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सांसद कोविड जन सहायता केंद्र की दिनांक 27/04/2021 को शुरू किये। जो आज भी लगातार 24 वे दिन भी कोरोना के संकट काल मे लगभग सैकड़ों लोगों की मदद कर रहे है….सांसद कोविड जन सहायता केंद्र में बीजापुर, सुकमा,दंतेवाड़ा ,बस्तर कोंडागांव, के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ से मदद हेतु फोन आने लगे है। और उक्त केंद्र पूरे प्रदेश में मदद करने में सफल रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

बस्तर सांसद दीपक बैज जी इस कार्य से कोरोना से जंग लड़ने वालो का मनोबल बढ़ा है,और लोगों को समय पर सहायता भी पहुंच पाया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

बस्तर सांसद का लोगो ने किया धन्यवाद, कोरोना संकट और Lock down में लोगो को राहत पहुँचाने के लिए धन्यवाद दिए ।