लॉकडॉउन में प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गुटखा और तंबाकू का जखीरा पकड़ा

0
270

अभय शर्मा – कांकेर

लॉकडॉउन में प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गुटखा और तंबाकू का जखीरा पकड़ा है। कार्रवाई एसडीएम उमाशंकर बन्दे के नेतृत्व में विमल कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, महेंद्रश्याम कार्तिक सहा राजस्व निरीक्षक नगर पालिका कांकेर, नीरज कुमार नायब तहसीलदार कांकेर, निश्चय भट्ट राजस्व निरीक्षक कांकेर, नँद किशोर हिरवानी नमूना सहायक एवम पुलिस विभाग सयुंक्त टीम ने की हैं। संयुक्त टीम सेन चौक स्थित मिलन मार्केट में जांच करने पहुंची। मिलन मार्केट के मालिक ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। संयुक्त टीम सरंगपाल स्थित एक गोदाम में पहुंची। गोदाम के मालिक का पूछने पर रामनंदन देवांगन मिलन मार्केट वाले का होना बताया। गोदाम का दरवाजा खोलने पर 298 बोरी आशिकी पान मसाला, 423 बोरी तंबाकू, जिसकी कीमत 14 लाख 90 हजार रुपये बताई गई और बिना लाइसेंस के भंडारण किया जाना पाया गया। मौके पर बिल मांगने पर बिल प्रस्तुत नहीं किया। गुटखा और तंबाकू को नमूना जांच के लिए भेजा गया। 298 बोरी पान मसाला और 423 बोरी तंबाखू को जांच रिपोर्ट आने तक के लिए जब्त कर सीज किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg