महारानी अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को तीन माह से वेतन अप्राप्त, नाराज कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

0
236

जगदलपुर। महारानी अस्पताल में डीएमएफटी मद के अंतर्गत पदस्थ कर्मचारियों को लगभग तीन माह से वेतन नहीं मिलने की जानकारी सामने आई है। छत्तीसगढ़ बस्तर जिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के अनुसार कई कर्मचारी जो अपनी लगातार सेवायें महारानी अस्पताल में दे रहे हैं उन्हें विगत तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार ऐसे कर्मचारियों को जिसमें नर्सें भी शामिल हैं उन्हें खनिज न्यास मद से भुगतान किया जाता है। ये कर्मचारी जो संविदा के रूप में वर्षों से महारानी अस्पताल में अपनी सेवायें दे रहे हैं। पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से काफी कठनाइयों का सामना कर रहे हैं। कई बार इन कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत भी कराया जा चुका है किंतु प्रशासन ने अब तक इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है। जिससे इन कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गई है। इन कर्मचारियों ने एक लिखित आवेदन जिलाधीश के नाम जारी कर कहा है कि हम प्रशासन की इस रवैये के विरोध में 21 अक्टॅूबर को काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। इसके बावजूद भी अगर हमारे वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो हमे आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।