नारायणपुर, 26 नवम्बर 2021- नारायणपुर जिले के विभिन्न संचार माध्यमों, सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक, वॉटसअप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एसडीएम जितेंद्र कुर्रे, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खांडे, सहायक संचालक जनसंपर्क राहुल सिंह, सूचना विज्ञान अधिकारी के प्रतिनिधि मनोज उपस्थित थे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर द्वारा सोशल मीडिया तथा संचार के अन्य माध्यमों से फैलने वाली अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके रोकथाम के लिए विधि सम्मत कार्यवाही तथा बैठक में लिए गए निर्णयों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि थाना स्तर पर एवं सभी शासकीय कार्यालयों में सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि का निगरानी किया जाए। चंद्राकर ने कहा कि आम नागरिक भी सोशल मीडिया पर कोई आपत्ति जनक कन्टेन्ट मिलने पर जिला जनसम्पर्क विभाग के ईमेल एड्रेस पीआरओनारायइनपुर/जीमेलडॉटकॉम में अपनी शिकायत अथवा जानकारी भेज सकते हैं। बैठक में कुछ समस्याओं पर भी चर्चा की गई एवं विधि सम्मत कार्यवाही के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।