वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑटो चालक व मजदूरी करने वाले व्यक्तियो के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं का सम्मान व जगदलपुर पनारा पारा मे निगरानी समिति का गठन

0
134

जनदर्शन कार्यक्रम मे उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा ऑटो चालक व मजदूरी करने वाले व्यक्तियो के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान करके उनका मनोबल बढ़ाया व जगदलपुर पनारा पारा मे निगरानी समिति का गठन किया गया |

उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर आम जनता के बीच पहुॅचकर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत लोगों के विभागीय समस्याओं का मौके पर निराकरण कर पुलिस और आम जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा जगदलपुर स्थित प्रवीर वार्ड स्थित नारायण मंदिर पनारापारा में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक मीणा, के द्वारा स्वंय जनता के मध्य बैठकर पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया एवं बेहतर पुलिसिंग हेतु जनता से सुझाव भी लिया गया। एवं अपील भी किया गया है, असामाजिक गतिविधियों, अपराध कि सूचना, नये किरायेदारों एवं संदिग्ध व्यक्तियों कि जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सम्पर्क करने साथ ही महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा हेतु तैनात पिंक टीम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ जगदलपुर के सक्रियता एवं सम्पर्क सुत्र के संबंध में भी अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त मोहल्ले में सीसीटीव्ही कैमरा एवं संस्थागत तौर पर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही हेतु चर्चा किया गया है। इसके अलावा सायबर फ्राड के मामलें में सावधान रहने की अपील भी किया गया है। उक्त कार्यक्रम में वार्डवासियों के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया है। इसके अलावा ऑटो चालक के बच्चों को सम्मान किया गया साथ ही समाज मे जागरूकता काम करने के लिए भी उन सभी को सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण,थाना सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा, एवं अजय बिसाई,प्रशांत जैन, वार्ड पुलिस आर प्रकाश नायक व वार्ड के स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, सम्मानीय जन उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurant.jpg

सम्मानित होने वाले बच्चे का नाम:-

कुमारी असीमा बघेल
युवराज बघेल
भावेश शर्मा