भानपुरी ।..विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत पखना कोगरा मे जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर जुगनू राम नेताम के दिशा निर्देशन पर ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला पखनाकोगेरा में आयोजित की गई ग्राम के सरपंच रेनी बाई , जदू राम ,एवं पूर्व जनपद सदस्य श्याम दीवान के द्वारा भगवान धनवंतरी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर आयुर्वेदि काढ़ा वितरण किया किया गया शिविर में 350 रोगियों को उपचार प्रदान कर ,खून पेशाब का जांच ,बुखार ,मधुमेह उच्च रक्तचाप, स्वास, वात रोग चर्म रोग आदि उपचार एवं जांच आयुर्वेदिक औषधि निशुल्क वितरण किया गया इस स्वास्थ्य मेला में (नोडल अधिकारी )डॉ. आनंद सिंह
चंदेल के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर उपयोग करने की सलाह दी गई समापन कार्यक्रम में शामिल हुए बस्तर सांसद, दीपक बैज, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष, हरीश कवासी, जनप्रतिनिधि गण एवं आयुष विभाग के समस्त चिकित्सक, नोडल अधिकारी डॉ. आनंद सिंह चंदेल, शिविर प्रभारी, डॉ .महेंद्र साहू डॉ.जितेंद्र त्रिपाठी, डॉ.टी एस पटनायक, डॉ कविता राठिया ,डॉ.नित्यानंद भोई, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. टी एस बढई, डॉ .हेमंत यादव, लैब टेक्नीशियन ,होमेश पांडे, स्टाफ नर्स ,लक्ष्मी, मनीषा सेन, गोकुल, इनेश एवं इत्यादि समस्त आयुर्वेदिक चिकित्सकों मौजूद रहे।