संसदीय सचिव,महापौर, सभापति ने चौपाटी में 76 लाख 30 हजार रुपए के डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया

0
61

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने शहर के डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 39 में 76.30 लाख रुपए के डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया |

आज भूमिपूजन किए गए कार्यों में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 39 में स्वीमिंग पुल के सामने चौपाटी में डामरीकरण कार्य लागत 41.52 लाख रुपए एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 39 में वीर सावरकर भवन के सामने डामरीकरण कार्य लागत 34.78 लाख रुपए के बीटी रोड डामरीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया गया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप शहर के हर वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ की जा रही है कुछ दिनों पूर्व ही अधोसंरचना मद से शहर को 7 करोड़ रुपए के बीटी एवं सीसी सड़क की स्वीकृती प्रदान की गई है |

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है आज शहर के हर कोने में विकास कार्य प्रगति पर है कोरोना काल के बाद भी शहर विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आई है |

नगर निगम की सभापति कविता साहू ने शहर विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपके नेतृत्व में हम नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने में सफल होंगे |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं लोक निर्माण विभाग के सभापति यशवर्धन राव, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, पार्षद कमलेश पाठक,ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता एस नीला एवं एन एस यू आइ की पदाधिकारी ज्योति राव , युवा नेता तेजपाल शर्मा सहित आयुक्त प्रेम कुमार पटेल एवं उप अभियंता अमर सिंह समेत चौपाटी के व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे |