विधानसभा स्तरीय ” भारत जोड़ो यात्रा ” का ग्राम पंचायत आमागुडा से किया शुभारंभ
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत आमागुडा एवं बम्हनी में 36 लाख 35 हजार रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमें सी सी सड़क, शौचालय निर्माण,स्कूल की बाउंड्री वॉल, सांस्कृतिक मंच, अतिरिक्त कक्ष एवं माता गुड़ी के जीर्णोद्धार का कार्य शामिल हैंं
जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उसमें एन एम डी सी के स्लरी पाइप लाइन वर्क के सी एस आर से हाई स्कूल मंगनपुर में 230 मीटर बाउंड्री वॉल का निर्माण लागत 9.32 लाख, शौचालय निर्माण लागत 2.13 लाख,सी सी सड़क निर्माण कार्य पटेल पारा से जुगधर घर तक लागत 8.40 लाख एवं बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से दुलारदेई माता गुड़ी के जीर्णोद्धार का कार्य लागत 5 लाख रुपए एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत 3.50 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत बम्हनी में जिला खनिज न्यास मद से परदेशिन माता गुड़ी का जीर्णोद्धार लागत 3 लाख, प्राधिकरण मद से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया जो गांधी जयंती से लेकर फरवरी माह तक विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ तक पहुंचेगी एवं माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर भाजपा के विघटनकारी नीतियों के खिलाफ जनजागरण करेंगी आज की यात्रा ग्राम पंचायत आमागुडा से आरंभ होकर ग्राम पंचायत बम्हनी में समाप्त हुई
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के विकास के लिए योजना बना कर उसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में आज आपके पंचायत आमागुडा में लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया है उन्होंने कहा की हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति एवं मान्यताओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कृत संकल्पित है हर ग्राम पंचायत में आराध्य देवी देवताओं की गुड़ी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है इसके लिए आवश्यक राशि स्वीकृत की गई है माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है एवं इसके संरक्षण संवर्धन के लिए हम कृत संकल्पित है उन्होंने विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में अपने विचार व्यक्त हुए कहा की हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी जी आर एस एस एवं भाजपा की विघटनकारी नीतियों के खिलाफ कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा निकाल रहे हैं इसी तर्ज पर हम कांग्रेस के लोग भी हर बूथ तक पहुंच कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों एवं जाती धर्म की राजनीति के वरिष्ठ जन जागरण अभियान चला रहे हैं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, अनवर खान, हेमू उपाध्याय,जनपद सदस्य जिशान कुरैशी पार्षद सूर्या पाणी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, वरिष्ठ नेता विक्की निषाद,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच आमागुडा भगतराम बघेल, उप सरपंच श्रीमती तुलसा कश्यप, सरपंच बम्हनी श्रीमती यशोदा साहनी,उप सरपंच समदु बघेल,कुम्हली सरपंच सुखदेव बाकडा, शोभाराम कश्यप,अनंत राम बघेल,गुरुबंधु बेसरा,बनमाली गोयल युवा मितान क्लब अध्यक्ष,विजय बिसाई,लक्ष्मण सेठिया, इमानुएल कश्यप समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गोठान समुह एवं युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे