
दल्लीराजहरा – सर्व हिन्दु समाज के देवी देवताओं एंव सनातन धर्म के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी बैनर पोस्टर मे आपत्ति जनक तस्वीरे प्रकाशित किये जाने के विरोध मे सर्व समाज समरसता समिति दल्लीराजहरा के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौण्डीलोहारा के नाम ज्ञापन सौपा समिति ने सौपै गये ज्ञापन मे उल्लेख किया कि उत्तम कोठारी बी एस पी कर्मी द्वारा हिन्दु धर्म के वैदिक मंत्रोच्चार रक्षा सूत्र मौली धागा बंधन के खिलाफ जानबुझकर आपत्ति जनक बयान जारी कराया साथ ही रक्षा सुत्र बांधने की धार्मिक अनुष्ठान व कर्म को बेहद गंदे तरीके से फोटोग्राफ्स के जरिए सार्वजनिक तौर पर फ्लैक्स एंव बैनर मे प्रकाशित कराया इसकी सूचना मिलने पर सर्व हिन्दु समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस थाने शिकायत कर आरोपी व्यक्ति पर तत्काल कार्यवाही की मांग किया तदोपरांत प्रशिक्षु (डी एस पी ) थाना प्रभारी कमलदेव पाटले ने त्वरित एक्शन लेते हुए बैनर पोस्टर छापे जा रहे दुकान पहुंचकर आपत्तिजनक फ्लैक्स बैनर को जब्ती बनाया साथ बैनर पोस्टर प्रकाशित करने वाले सख्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया हैं सर्व हिन्दु समाज समरसता समिति के कार्यकताओं ने काफी आक्रोश व्यक्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी किया उन्होने थानेदार दल्लीराजहरा को बताया बीते कुछ दिनो से हिन्दुत्व विरोधी के द्वारा सतत हिन्दुओ की भावनाओं को आहत करने चेष्ठा की जा रही हैं सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक एंव ट्विटर मे आपत्तिजनक भडाकाऊ उन्मादी एंव समाजिक शांति व्यवस्था को दुषित करने वाले पोस्ट किये जा रहें है इस अब किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा हिन्दु धर्मावलंबियों के देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक फ्लैक्स प्रकाशित करने वाले को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर सर्व समाज समरसता समिति द्वारा थाना प्रभारी राजहरा को ज्ञापन सौपते हुए पदाधिकारी एंव कार्यकर्तागण उपस्थित रहे |

