अनेक शिक्षकों पर अभी तक चढ़ी हुई है दिवाली की खुमारी

0
58
  • दीपावली अवकाश के बाद स्कूल तो खुले, मगर नहीं पहुंचे शिक्षक
  • लोहंडीगुड़ा बीईओ चंद्रशेखर यादव ने दिए वेतन काटने के निर्देश
  • शिक्षण संस्थानों की कार्य शैली में कसावट लाने के लिए छेड़ी मुहिम


जगदलपुर. दीपावली की खुमारी लोहंडीगुड़ा विकास खंड के अनेक शिक्षकों पर अभी तक चढ़ी हुई है. दिवाली अवकाश खत्म होने के बाद स्कूल तो खुल गए हैं, लेकिन मास्साब नहीं पहुंच रहे हैं. इसका भांडा तब फूटा, जब विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव अचानक शालाओं का निरीक्षण करने जा धमके. श्री यादव ने शिक्षकों की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए नदारद पाए गए शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.


बीईओ चंद्रशेखर यादव विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं. इसीलिए वे लोहंडीगुड़ा ब्लॉक की शालाओं का निरीक्षण करने अक्सर निकल पड़ते हैं. शिक्षण संस्थाओं की कार्यशैली में कसावट लाने के उद्देश्य से खंड शिक्षा अधिकारी यादव दीपावली अवकाश खत्म होने के बाद अंदरूनी गांवों की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए. उनके साथ खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर, संकुल शैक्षिक समन्वयक गौतम वर्मा एवं शिवचरण कश्यप भी थे. यादव सर्वप्रथम प्राथमिक शाला हर्राकोडेर पहुंचे. दीपावली अवकाश उपरांत संस्था के प्रधानाध्यापक कपिल देव सिन्द्राम, शिक्षक मनोज कुमार पैकरा अनुपस्थित पाए गए. माध्यमिक शाला हर्राकोडेर के शिक्षक कोमल भगत व थानसिंह साहू भी अनुपस्थित पाए गए. यादव की टीम हाई स्कूल हर्राकोडर के निरीक्षण पर पहुंची, जहां अतिथि शिक्षक गोपालराम सिन्हा, भृत्य मुकेश पाणिग्रही व भूपेंद्र ठाकुर बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए. शिक्षकों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री यादव ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित संकुल शैक्षिक समन्वयक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति की सूचना अविलम्ब विकास खंड कार्यालय को उपलब्ध कराएं और यथासंभव वैकल्पिक शिक्षक की व्यवस्था कर पढ़ाई को सुचारू रखें. अनुपस्थित शिक्षक व कर्मचारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. इन शिक्षकों व कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को पत्र भी लिखा जा रहा है.
कन्या आश्रम मिला वीरान
लोहंडीगुड़ा क्षेत्र की अंदरूनी शैक्षणिक संस्था प्राथमिक शाला मालेवाही व माध्यमिक शाला मालेवाही का भी दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. संस्थान में शिक्षण व्यवस्था साफ सफाई आदि संतोषजनक पाई गई। कन्या आश्रम हर्राकोडर में एक भी छात्रा दीपावली अवकाश उपरांत उपस्थित नहीं पाई गई. आश्रम अधीक्षक को छात्राओं के पालकों से यथाशीघ्र संपर्क कर छात्राओं की वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. प्राथमिक शाला धनाजी पारा हराकोडेर व सरपंच पारा हराकोडेर के निरीक्षण में स्थिति संतोषजनक पाई गई. सभी शिक्षक समय पर उपस्थित पाए गए. विकास खंड शिक्षा अधिकारीश्री यादव ने विकासखंड के समस्त शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने व समय पश्चात प्रस्थान के निर्देश दिए हैं. सभी शिक्षकों को संस्थान में निर्धारित पंजियों के संधारण व साफ सफाई एवं जाति प्रमाण पत्र संबंधी शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य करने के निर्देश दिए.