ऑल मुस्लिम वैलफैयर फाउंडेशन/ बस्तर संभाग मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मुस्लिम लीग-रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आज 7 जनवरी से आगाज,समाज की कुल 24 टीमों ने लिया है हिस्सा

0
47

जगदलपुर 7 और 8 जनवरी को ऑल मुस्लिम वैलफैयर फाउंडेशन vs बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के बीच होगा दो दिवसीय मुकाबला सद्भावना रूपी मैच होगा, मेहमान-ए-खास के रूप में दीपक बैज-साँसद बस्तर, रेखचन्द जैन-विधायक जगदलपुर, राजीव शर्मा-इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष,श्री अकरम कुरैशी-पूर्व राज्य मंत्री उर्दू अकादमी छत्तीसगढ़ शासन,श्रीमती सफिरा साहू-महापौर जगदलपुर,श्रीमती कविता साहू-निगम अध्यक्ष जगदलपुर, फैसल रिजवी-प्रदेश संरक्षक ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन,श्री मोहम्मद सिराज-प्रदेश अध्यक्ष ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन व सम्भाग के सभी सदर हज़रात शामिल होंगे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में नवनियुक्त मदरसा/उर्दू बोर्ड के सदस्यों को शान-ए-बस्तर से सम्मानित किया जाएगा । 9 जनवरी से राज्यस्तरीय मुस्लिम लीग-रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा

जगदलपुर/ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन व बस्तर संभाग मुस्लिम समाज जगदलपुर द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में’खिदमते-ए-खल्क’के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,इसी कड़ी में जगदलपुर के ह्रदय स्थल पर मौजूद ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्य स्तरीय मुस्लिम लीग रात्रिकालीन(नशा छोड़े खेल चुने)7 और 8 जनवरी को सद्भावना रूपी मैच होगा,ऑल मुस्लिम वैलफैयर फाउंडेशन/बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के बीच दो दिवसीय सद्भावना रूपी मुकाबला होगा वहीं 9 जनवरी शाम 5 बजे से राज्यस्तरीय मुस्लिम लीग-रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा ।इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़,बस्तर संभाग सहित छत्तीसगढ़ के बाहर के खिलाड़ी भी इस मुहिम का हिस्सा बन कुल 24 टीमें इस प्रतियोगिता में खेलने आएंगे । इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में कार्यक्रम का सदारत करेंगे ऑल मुस्लिम वैलफैयर फाउंडेशन के संरक्षक/मुस्लिम समाज बस्तर संभाग के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद व इस प्रतियोगिता में आयोजनकर्ता के रूप में हाजी वसीम अहमद व मुशीर खान होंगे ।