26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया गया

0
281

आज 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरु ,गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों साहीबजादो बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह ,बाबा फतेह सिंह जी के शहादत की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित कर “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया गया जिसमे शाला शिक्षण समिति के सदस्य एवम शाला के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे, विद्यालय


के विद्यार्थियों द्वारा भाषण,कविता,एवम पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी कला का उत्तकृष्ठ प्रदर्शन जिसके फलस्वरूप समिति के द्वारा उपहार प्रदान कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुमन देवांगन को द्वितीय पुरस्कार उपासना सोनी को , भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मंडी साहू को ,द्वितीय पुरस्कार अंजना देवांगन को , कविता गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार त्रिशिला साहू , द्वितीय पुरस्कार लक्ष्मी , तथा अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया ,आंचल जैन, रेणुका,कनिका, कुंदना ,लोकेश,याचना ,यश्श्वी ,खनक ,तनवीर , पलक ,कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती. व्ही. दास के द्वारा किया गया।