शिवजी के साथ विराजे नंदी, नागदेव और हनुमान जी

0
35
  • भंगाराम शिव मंदिर में पूजन के बीच हुई प्राण प्रतिष्ठा
  • 51 फीट ऊंचे शिवालय में कलश स्थापना के लिए क्रेन का लिया गया सहारा
    जगदलपुर भंगाराम शिव शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ संपन्न हुई। श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य पं. अनिरुद्ध शास्त्री नेप्राण प्रतिष्ठा विधि पूर्ण कराई। 51 फीट ऊंचे इस शिव मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा।


आचार्य पं. अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि इस शिवलोक में शिवजी के साथ नंदी महाराज, नाग देवता और हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह तृतीय दिवस सम्पन्न हुआ। आज हवन पूजन के पश्चात कलश पूजन, आरती, पूर्णाहूति, महारुद्राभिषेक, शिव प्राण प्रतिष्ठा, नंदी पूजा, नाग पूजा, हनुमान जी की पुजा के पश्चात शिखर पर कलश स्थापना के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह पुर्ण हुआ। शाम तक भक्तों का तांता लागा रहा।

आज होगा महाभंडारा
23 जनवरी को सुबह 11.30 बजे से महाभंडारा का अयोजन भंगाराम शिव मंदिर निर्माण समिति द्वारा किया जाएगा। पंडित आचार्य अनिरुद्ध शास्त्री ज्योतिषाचार्य भी हैं। वे लोगों की समस्याओं का समाधान ज्योतिष विधा से करते हैं। समस्याओं के समाधान हेतु आचार्य पं. अनिरुद्ध शास्त्री से मो. नं. 7906741235 पर संपर्क किया जा सकता है।