अवैध शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
1150
  1.  आरोपियों के कब्जे से कुल 107 पौवा देशी प्लेन शराब

पुलिस अधीक्षक महोदय एस. आर. भगत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा मे दिनांक 11.02.2024 को थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा टाउन में अवैध शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें

01. आरोपी योगेश कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 07 चिखलाकसा थाना राजहरा को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 27 रेल्वे मैदान छिन्द झाड़ के पास राजहरा में आरोपी योगेश कश्यप को अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सफेद गुलाबी रंग का सरगम बिग साल्ट लिखा हुआ थैला में जिसमें 40 नग पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 7,200 बल्क लीटर कीमती 3200 रूपये एवं एक काला नीला रंग का हीरो होण्डा मोटर सायकल सी. जी 07 एलएम 7861 कीमती 20,000 रूपये कुल जुमला कीमती 23,200 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

02. 01.आरोपी राजा सोनकर पिता स्वं सुखराम सोनकार उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 22 मछली मार्केट राजहराथाना राजहरा 02. प्रमोद विश्वकर्मा पिता शंकर विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड क. 04 टेवलर सेट राजहरा को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौक राजहरा मांइस जाने के रेल्वे कासिंग के पास राजहरा आरोपियो के द्वारा अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने परिवहन करते पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग थैला रखे कुल 67 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 12,060 बल्क लीटर कीमती 5,360रूपये एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 270 रूपये तथा एक ग्राजीया स्कुटी क सी.जी. 24 एस 9807 किमती 80,000 रूपय कुल जुमला कीमती 85,630 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।