- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने मुख्यमंत्री जी से की गई मांग
दल्लीराजहरा:–छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के प्रथम डौंडीलोहार आगमन पर नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद ने मुलाकात की और उन्होंने नगर पंचायत चिखलाकसा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधा की कमी से अवगत कराया ज्ञात हो की नगर पंचायत चिखलाकसा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दल्लीराजहरा चिखलाकसा सहित आसपास के मरीज इलाज के लिए आते हैं लेकिन वास्तविकता में यहां सुविधाओं की भारी कमी है। जिसे मद्देनजर रखते हुए अब्दुल इब्राहिम सैयद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा।अब्दुल इब्राहिम ने कहा की नगर पंचायत चिखलाकसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में केवल 10 बिस्तर अस्पताल है जो की मरीजो के लिए बहुत ही कम है चिखलाकसा के आस-पास के गांवो एवं दूरदराज से ईलाज हेतु मरीज आते है जिनकी सुविधा हेतु 50 बिस्तर अस्पताल की आवश्यकता है व उचित ईलाज हेतु डॉक्टर एवं ड्रेसर की अत्यंत ही आवश्यकता है ड्रेसर ना होने से मरीजों को छोटे-मोटे चोट लगने से मरहम पट्टी नही हो पाता है।