नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं कवासी लखमा : देवलाल ठाकुर

0
108
  •  ठाकुर ने कांग्रेसी विचारों को बताया खतरनाक
    दल्लीराजहरा पूर्व आबकारी मंत्री एवं बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के बयानों को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में ऐसी आततायी विचारधारा को मतदाता कुचल कर रख देंगे।
    वरिष्ठ भाजपा नेता देवलाल ठाकुर बुधवार को कुछ पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हिंसक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, ग्रामीणों को पुलिस के खिलाफ हथियार उठाने के लिए उकसा रहे हैं, हमारे प्रधानमंत्री के लिए बुरी कामनाएं कर रहे हैं। कांग्रेस नेता डॉ. चरण दास महंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिर डंडे से फोड़ने की बात कह चुके हैं। इससे पहले उनके बड़े नेता राहुल गांधी भी मोदीजी को डंडे मारने की बात कह चुके हैं, राहुल गांधी की माताजी सोनिया गांधी उस यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कह चुकी हैं, जिन्हें पूरी दुनिया शांतिदूत मानती है और सम्मान देती है। जिस मोदी जी ने मां भरती का पूरे विश्व में गौरव बढ़ाया है, उस विकास पुरुष को गाली देने वाले कांग्रेस नेताओं का राजनैतिक अस्तित्व जल्द मिट जाएगा। भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को भी आड़े हाथों लेते हुए कवासी लखमा की नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है।

ठाकुर ने कहा है कि कवासी लखमा ने अपनी चुनावी सभा में ग्रामीणों को पुलिस के खिलाफ भड़काते और हिंसक कदम उठाने के लिए कहते नजर आए हैं। लखमा ने कहा था कि पुलिस वालों को तीर धनुष निकाल कर मार भगाओ। लखमा नक्सलियों की भाषा बोलते हैं। क्योंकि नक्सली भी यही कहते हैं। इससे जाहिर होता है कि कवासी लखमा और नक्सलियों के बीच सांठगांठ है। देवलाल ठाकुर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी नक्सल प्रभावित इलाकों में रोड कनेक्टीविटी बढ़ा कर आदिवासी बाहुल्य गांवों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने और शांति स्थापित करने का काम कर रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत हो चुकी है भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। मोदी जी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। यह बात कांग्रेस को हजम नहीं हो रहे हैं और उसके नेता अनाप शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं। इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।