बीजापुर के कुम्मामेटा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घायल नक्सली चढ़ा हत्थे

0
9
  •  जख्मी नक्सली मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में मुठभेड़ के दौरान एक घायल नक्सली सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गया। बीजापुर में प्राथमिक उपचार के बाद घायल नक्सली को स्व. बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल डिमरापाल जगदलपुर लाकर भर्ती कराया गया है।

 

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत माववाड़ा के जंगलों में माटवाड़ा एलओएस कमांडर अनिल पुनेम, हुंगा मड़काम एव अन्य 10-12 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। मुठभेड़ में बेलचर आरपीसी कमेटी सदस्य 20 वर्षीय राकेश कुमार ओयाम पिता बीजा ओयाम निवासी माववाड़ा घटना स्थल पर घायल अवस्था में मिला। घायल नक्सली का बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया। घायल नक्सली के विरुद्ध जांगला एवं भैरमगढ़ एवं मिरतुर थानों में 4 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। घटना को लेकर भैरमगढ़ थाने में अन्य वैधानिक प्रक्रिया की जा रही है।