दल्लीराजहरा – बीएसपी प्रबंधन द्वारा टाउनशिप में वॉटर सप्लाई का काम बंद करवाने के खिलाफ ठेकेदार मेवा पटेल परिवार समेत बैठे आमरण अनशन पर

0
735

दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा के वार्ड क्र 09 के निवासी मेवा पटेल जी बीएसपी प्रबंधन द्वारा टाउनशिप में वॉटर सप्लाई का काम बंद करवाने के खिलाफ अपने परिवार समेत पत्नी प्रभा पटेल एवं बच्चे नितिन (12) व नवीन (8) सोमवार दोपहर 1.30 बजे से दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं । उनके समर्थन में नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष भिखी मसिया एवं उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहीम ने कहा कि हमारे मजदुर भाई जो लम्बे समय से माइंस में ठेके के

श्रमिक रहे है उन्हें बीएसपी प्रबंधन द्वारा काम से बाहर कर देना सौतेला व्यव्हार है | दो छोटे मासूम बच्चे एवं उनकी पत्नी भूखे प्यासे बैठे है बीएसपी प्रबंधन का मानवता का व्यवहार ख़त्म हो चूका है | ठेकेदार के समर्थन में हम सब साथ है इनमे सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे एवं पार्षदगण उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
“सिटी मीडिया न्यूज़ द्वारा 01 दिसम्बर को इस बारे में खबर प्रकाशित की गई थी जिसमे मेवा पटेल द्वारा बीएसपी प्रबंधन को यदि काम चालू नहीं किया गया तो वे परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठने की धमकी दी थी किन्तु बीएसपी प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ |”

बीएसपी प्रबंधन के अनैतिक व गैर कानूनी दबाव के कारण मेवा पटेल जी का परिवार आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहे है । ऐसे में बीएसपी प्रबंधन का उदासीन रवैया निंदनीय है।।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

आज युवा कांग्रेस के साथियों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर मेवा पटेल समेत परिवार को अपना पूर्ण समर्थन दिया तथा आवश्यकता पड़ने पर युवा कांग्रेस भी उग्र प्रदर्शन करने बाध्य रहेंगे।।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

मेवा पटेल जी के परिवार को समर्थन देने शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सेन जी,युवा पार्षद स्वप्निल तिवारी जी,युकां नेता परितोष हंसपाल जी,पीएम सोहैल जी,विधानसभा NSUI अध्यक्ष भरत देवांगन जी,लोकेश सिन्हा जी,चेतन कुंजाम जी,दिनेश यादव जी,महेंद्र नेताम जी सहित युकां के साथी मौजूद थे ।।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png